Journalism & Media Studies: Announcement of Viva-voce Dates
स्कूल ऑफ़ जर्नलिज़्म एंड मीडिया स्टडीज़
पत्रकारिता और जनसंचार के सभी पीजी डिप्लोमा पाठ्यक्रमों (अंतिम सत्र) और एमए-जेएमसी (अंतिम सत्र) के विद्यार्थियों की मौखिक परीक्षा जुलाई 3-4, 2018 को देहरादून और जुलाई 20-21 2018 को हल्द्वानी कैंपस में होंगी.
पीजी डिप्लोमा पाठ्यक्रमों के वहीं विद्यार्थी मौखिक परीक्षा के योग्य होंगे जिन्होंने ज़रूरी शर्तों को पूरा करते हुए लघु शोध प्रबंध जमा किये हैं और उनमें उत्तीर्ण घोषित हुए हैं.
कृपया सभी विद्यार्थी अपने पोर्टफोलियो और लघु शोध प्रबंध की एक प्रति साथ लेकर आएं.
प्रयोगात्मक परीक्षा – संगीत (सत्र 2017-18 ग्रीष्मतकालीन)
संगीत विषय की तीनों विधाओं गायन, स्वरवाद्य तथा तबला में बी0ए0(प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय वर्ष- मेन एवं बैक) व एम0ए0(प्रथम एवं द्वितीय वर्ष- बैक) कक्षाओं की प्रायोगिक परीक्षा हेतु दो परीक्षा केन्द्र - देहरादून(डी0ए0वी0 कालेज, करनपुर) तथा हल्द्वानी (विश्वविद्यालय परिसर, उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय) बनाए गए हैं। देहरादून तथा हल्द्वानी परीक्षा केन्द्र की विस्तृत जानकारी निम्न है।