Skip to main content

admissions

विषयः- प्रवेश पंजीकरण की तिथि 30 मार्च 2019 तक विस्‍तारित करने के संबंध में

विश्वविद्यालय में शीतकालीन सत्र 2019-19 में प्रथम सेमेस्टर को छोड़कर शेष सेमेस्टरों एंव वार्षिक पाठ्यक्रमों में द्वितीय, तृतीय वर्ष के प्रवेश 15 मार्च तक निर्धारित किये गये थे। प्रवेश तिथि 30/03/2019 तक विस्तारित कर दी गयी है।

विषयः- प्रवेश पंजीकरण की तिथि 15 मार्च 2019 तक विस्‍तारित करने के संबंध में

प्रवेश पंजीकरण की तिथि 15 मार्च 2019  तक विस्‍तारित कर दी गयी है, आप सभी से निवेदन है कि अपने अध्‍ययन केन्‍द्र में प्रवेश देने की प्रक्रिया जारी रखें।  सभी अध्‍ययन केन्‍द्र छात्रों को प्रवेश देते समय उनके प्रपत्रों को भलीभांति जांच करने के उपरांत ही प्रवेश दें और पूर्व में प्रेषित मान्‍यता सूची से मिलान कर यह सुनिश्चित करें कि प्रवेशार्थी के प्रपत्र मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍थाओं से ही हैं। 

सूचना : प्रवेश की अन्तिम तिथि 28 फरवरी तक विस्‍तारण के संबंध में

विश्वविद्यालय में शीतकालीन सत्र 2019-19 में प्रथम सेमेस्टर को छोड़कर शेष सेमेस्टरों एंव वार्षिक पाठ्यक्रमों में द्वितीय, तृतीय वर्ष के प्रवेश विलम्ब शुल्क रू 250/- के साथ 15 फरवरी से 28 फरवरी तक निर्धारित किये गये थे। विलम्ब शुल्क रू 250/को समाप्त कर प्रवेश तिथि 28/02/2019 तक निश्चित कर दी गयी है, अन्तिम तिथि 28 फरवरी के उपरान्त प्रवेश प्रकिया समाप्त हो जायेगी।

शीतकालीन सत्र 2019-19 प्रवेश 1 जनवरी 2019 से प्रारंभ

विश्वविद्यालय में शीतकालीन सत्र 2019-19 में द्वितीय, तृतीय सेमेस्टर, द्वितीय, तृतीय वार्षिक पाठ्यक्रमों के प्रवेश 1 जनवरी से 15 फरवरी तक बिना विलम्ब शुल्क के एंव विलम्ब शुल्क रू 250/- के साथ 15 फरवरी से 28 फरवरी तक निर्धारित की जाती है। इसलिए समस्त विद्यार्थियों एंव अध्ययन केन्द्रों से अनुरोध है कि वे प्रवेश प्रकिया को जारी रखें।

सूचना : ऑनलाइन पाठ्य सामग्री चाहने वाले छात्रों के लिए

निम्‍नांकित कार्यक्रमों में विश्‍वविद्यालय की स्‍वयं की सामग्री निर्मित है, इनमें यदि कोई छात्र ऑनलाइन पाठ्य सामग्री चाहता है (पाठ्यसामग्री विश्‍वविद्यालय की वेबसाइट के पोर्टल uou.ac.in से डाउनलोड करनी होगी, विश्‍वविद्यालय द्वारा पुस्‍तकें उपलब्‍ध नहीं करायी जायेंगी) तो ऐसे छात्र को उसके कार्यक्रम के चुने हुए वर्ष के कार्यक्रम शुल्‍क में 15% की छूट प्रदान की जायेगी।

Learner to Create NAD ID for the ease of Online Availability and Verification of Documents

National Academic Depository (NAD) is a 24X7 online store house of all academic awards viz., certificates, diplomas, degrees, mark-sheets etc. Duly digitized and lodged by academic institutions /boards /eligibility assessment bodies. NAD not only ensures easy access to and retrieval of an academic award but also validates and guarantees its authenticity and safe storage.

Learners have to create NAD ID (Aadhaar Based or Non-Aadhaar Based), and register with it.

For detailed process and FAQ follow the URL: www.nad.gov.in

Subscribe to admissions

For Administrative enquiries:

Uttarakhand Open University

Behind Transport Nagar, Vishwavidyalaya Marg,
Haldwani (Nainital) 263139 Uttarakhand

Toll Free : 1800 180 4025
Operator : 05946-286000


Admissions : 05946286002


Book Distribution Unit : 05946-286001


Exam Section : 05946-286022


Fax : 05946-264232