एमएजेएमसी 21, चतुर्थ सेमेस्टर के शिक्षार्थियों को सूचित किया जाता है कि गढ़वाल क्षेत्र के शिक्षार्थियों के लिए चार दिवसीय अनिवार्य शोध कार्यशाला 5 नवंबर 2024 से 8 नवंबर 2024 तक विश्वविद्यालय के रिस्पना पुल के पास स्थित मॉडल अध्ययन केंद्र संख्या - 11000 में सम्पन्न होगी तथा कुमाऊं क्षेत्र के शिक्षार्थियों के लिए विश्वविद्यालय मुख्यालय हल्द्वानी, अध्ययन केंद्र संख्या -16000 में 18 नवंबर 2024 से 21 नवंबर 204 तक सम्पन्न होगी। कार्यशाला में अनिवार्य रूप से प्रतिभाग करना होगा, जो शिक्षार्थी कार्यशाला में प्रतिभाग नहीं करेंगे वै न तो लघुशोध जमा कर पाएंगे न मौखिक परीक्षा में शामिल हो पाएंगे, यनि उनका